भोपाल। राजधानी भोपाल में रोजाना बाघ और तेंदुए की मूवमेंट देखने को मिलती है। ऐसा ही नजारा सोमवार की देर रात देखने को मिला। भोपाल के चूनाभट्टी चौराहे के पास स्थित भोज ओपन यूनिवर्सिटी के सामने एक तेंदुआ खुलेआम घूमते देखा गया।
हैरानी की बात यह है कि कुछ नागरिकों ने इस दृश्य को कैमरे में कैद कर लिया। तेंदुए की यह हरकत राजधानी भोपाल की भोज यूनिवर्सिटी के कैंपस में देखी गई। बताया जा रहा है कि सोमवार रात 8 बजे भोज यूनिवर्सिटी परिसर में तेंदुआ घूमता हुआ देखा गया। तेंदुआ विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में भी घूमता नजर आया। परिसर में रहने वाले लोग बाघ को देख कर डर गये. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पिंजरों को व्यवस्थित किया। तेंदुआ क्वार्टर के आसपास घूमता नजर आ रहा है. वन विभाग ने लोगों से अपने घरों में ही रहने को कहा है। यूनिवर्सिटी में पिंजरे भी रखे गए हैं।