पुलिस अधीक्षक ने किया लाइन अटैच, जांच के दिए निर्देश
भोपाल। रीवा जिले के एक एएसआई को भाजपा प्रत्याशी का प्रचार करना भारी पड़ गया। रीवा पुलिस अधीक्षक को इसकी सूचना मिलते ही, एएसआई को लाइन अटैच कर दिया गया है। साथ ही जांच के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, रीवा के सेमरिया थाने में पदस्थ एएसआई पीएन सतनामी सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा प्रत्याशी का चुनाव प्रचार कर रहे थे। उनका सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज साफ तौर से आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा था। एएसआई सतनामी खुलेआम सोशल मीडिया पर भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा को वोट देने की अपील कर रहे थे। इसकी जानकारी जब पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह को मिली तो उन्होंने इसे सरकारी कर्मचारी का इस तरीके से प्रचार करना साफ तौर से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना और उन्हें लाइन अटैच कर दिया। उन्होंने बताया एएसआई पीएन सतनामी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। लाइन हाजिर करने के साथ ही पुलिस ने मामले के जांच भी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि विभागीय जांच रिपोर्ट आने के बाद विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
भोपाल। रीवा जिले के एक एएसआई को भाजपा प्रत्याशी का प्रचार करना भारी पड़ गया। रीवा पुलिस अधीक्षक को इसकी सूचना मिलते ही, एएसआई को लाइन अटैच कर दिया गया है। साथ ही जांच के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, रीवा के सेमरिया थाने में पदस्थ एएसआई पीएन सतनामी सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा प्रत्याशी का चुनाव प्रचार कर रहे थे। उनका सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज साफ तौर से आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा था। एएसआई सतनामी खुलेआम सोशल मीडिया पर भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा को वोट देने की अपील कर रहे थे। इसकी जानकारी जब पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह को मिली तो उन्होंने इसे सरकारी कर्मचारी का इस तरीके से प्रचार करना साफ तौर से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना और उन्हें लाइन अटैच कर दिया। उन्होंने बताया एएसआई पीएन सतनामी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। लाइन हाजिर करने के साथ ही पुलिस ने मामले के जांच भी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि विभागीय जांच रिपोर्ट आने के बाद विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।