फैशन शो के जरिए मतदान के लिए प्रेरित करेंगे मतदाता को

0
भोपाल। भोपाल लोकसभा सीट पर अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग विभिन्न आयोजन कर रहा है। इसी के तहत 27 अप्रैल को किन्नर समुदाय की कई मॉडल अन्य महिला मॉडल के साथ फैशन शो में हिस्सा लेंगी।
लोकसभा चुनाव को लेकर राजनेताओं के साथ ही चुनाव आयोग पूरी तरह तैयारियों में जुटा हुआ है। भोपाल में किन्नर समाज की हाजी सुरैया नायक को जिला स्वीप आइकॉन बनाया गया है। इसके साथ ही किन्नर समुदाय ने भी भोपाल सहित पूरे देश मे नागरिकों से मतदान की अपील की है। प्रदेश चुनाव आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता के संदेश के साथ 27 अप्रैल को फैशन शो का आयोजन कराया जा रहा है। महिला मतदाता मॉडल के साथ ही रैम्प पर भोपाल ट्रांसजेंडर मॉडल भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
बता दें कि भोपाल में लोकसभा चुनाव के अंतर्गत मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न नवाचार किये जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा ट्रांसजेण्डर समुदाय की सहभागिता लोकतंत्र के महापर्व में सुनिश्चित करने के उद्देय से समुदाय की गुरु हाजी सुरैया नायक को जिला स्वीप आईकॉन बनाया गया है। गुरु हाजी सुरैया नायक ने भोपाल के नागरिकों से 7 मई  को अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की है।
हर मतदान स्थल पर लकी ड्रॉ
भोपाल की मतदाताओं को इस बार मतदान करने पर मिलेगा उपहार, हर मतदान स्थल पर एक लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया है। प्रोत्साहन योजना के तहत जो मतदान करने इस बार जाएंगे, वहां पर आप अपना लकी ड्रॉ का कूपन भरना नहीं भूले, यह लकी ड्रॉ पूरे मतदान के समय में तीन बार आयोजित होगा। पहला लकी ड्रॉ 10 बजे होगा, दूसरा लकी ड्रॉ 2 बजे होगा एवं तीसरा शाम को 6 बजे होगा। अपना उपहार लेना ना भूले। 7 मई को मतदान करें, जीतें बंपर इनाम, लकी ड्रा में लेकर जीते बंपर इनाम। जो करेगा मतदान, जीतेगा बंपर इनाम। हर बूथ पर निकलेगा तीन निश्चित इनाम।

Leave A Reply

To Top