बैतूल का यश पवार मप्र के टॉप 10 सूची में शामिल

0

बैतूल, माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने बुधवार को 10 वी और 12 वी के परीक्षा परिणाम घोषित किये है। बैतूल जिले में कक्षा 12 वी का 59.83 प्रतिशत और 10 वी का 64.38 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। दोनों कक्षाओ में इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है। जहां एक ओर कक्षा 12 वी में एक मात्र विनायकम स्कूल टिकारी बैतूल के गणित विषय के छात्र यश पवार ने मप्र के टॉप 10 सूची में स्थान प्राप्त किया है। वही दुसरी ओर 10 वी में एक भी विद्यार्थी ने प्रदेश की टॉप 10 सूची में स्थान प्राप्त नहीं किया है। हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में जिले की टॉप 10 सूची की बात की जाए तो शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल चोपना स्कूल के छात्र मनजीत ने जिले में प्रथम स्थान और उत्कृष्ट विद्यालय बेतूल की छात्रा अनुष्का पिता जगदीश चढ़ोकार ने द्वितीय स्थान और लिटिल फ्लावर हायर सेकेंडरी स्कूल पाथाखेड़ा की छात्रा इशिका पिता मनोज मोंगरे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कक्षा दसवीं में बैतूल का कुल परीक्षा परिणाम 64.68 प्रतिशत रहा है। जिसमें छात्राओं का 68. 76 और छात्रों का 59.58 प्रतिशत रहा है।  हायर सेकेंडरी के परीक्षा परिणाम में जिले की टॉप 10 सूची की बात की जाए तो उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल विज्ञान संकाय की छात्रा शिवानी पिता अनिल साहू ने जिले में प्रथम स्थान, शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल शाहपुर के छात्र सागर पिता सुनील वर्मा ने द्वितीय स्थान, नींव कार्मेल कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल मुलताई के छात्रा दीपिका पिता राजेश सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कॉमर्स संकाय से नींव कार्मेल कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल मुलताई की छात्रा बानी पिता दुर्गेश रस्तोगी ने प्रथम स्थान, उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल के छात्र अजय पिता सूरज पाल भूसूमकर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। आर्ट संकाय से शासकीय गल्र्स हायर सेकेंडरी स्कूल शाहपुर की छात्रा तन्वी पिता गोकुल बघेल ने जिले में प्रथम स्थानए गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल दुनावा की छात्रा उजाला पिता फुलकराम ने द्वितीय स्थान और गवर्नमेंट गल्र्स हायर सेकेंडरी स्कूल भौरा की छात्रा हेमलता पिता राजेश महोबे ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इन दोनों छात्राओं बराबर अंक हासिल किए हैं। कृषि संकाय से गवर्नमेंट एग्रीकल्चर हायर सेकेंडरी स्कूल बेतूल बाजार की छात्रा हर्षाली पिता धनराज डांगे ने प्रथम स्थान और होम साइंस संकाय से गवर्नमेंट गल्र्स हायर सेकेंडरी स्कूल भौरा की छात्रा रवीना पिता हरपाल पदराम ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12वीं का कुल परीक्षा परिणाम 64ण्38 प्रतिशत रहा। जिसमें छात्राओं का 68ण्76 और छात्रों का 59ण्58 प्रतिशत रहा।     

 प्रदेश में दसवीं रेंक लाने वाले “यश” बनना चाहते है आर्मी ऑफिसर
बैतूल मप्र l बुधवार शाम 4 बजे एमपी बोर्ड के दसवीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए जिसमे बैतूल जिले के बैतूल बाजार नगर के यश पवार जोकि श्रीविनायकम स्कूल के छात्र जिन्होंने कक्षा 12 वीं में 482 अंक  96.4 प्रतिशत  लेकर जिले में टॉप किया साथ ही प्रदेश की टॉप टेन की सूची में शामिल हुए है l बैतूल बाजार के यश के पिता  कमलेश पवार एक किसान है साथ ही  टोल कर्मी भी  है आज यश की इस कामयाबी ने माता जयश्री पिता कमलेश पवार का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है माता पिता दोनो ही बहुत खुश l यश पवार ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय स्कूल के टीचर्स और माता पिता को दिया है यश ने बताया की वह सेना में जाना चाहते है स्कूल में जो पढ़ाया जाता था उसका जमकर रिवीजन करता था और रोजाना 6 से7 घंटे की पढ़ाई करता था उसमे जोभी डाउट होते थे तो यूट्यूब पर देखकर क्लियर क्रिया करता था या अपने टीचर से पूछता था l  अपने पुत्र की इस कामयाबी पर पिता कमलेश पवार का कहना है की उन्हें बहुत खुशी हुई है पर कंही थोड़ी कसर रह गई उन्होंने इससे ज्यादा की उम्मीद की थी अपने बेटे की आर्मी में जाने की ख्वाहिश की वे सराहना करते है और वो खुद भी चाहते है की उनका बेटा आर्मी जाएं और देश का नाम रोशन करे l यश की माता जयश्री पवार ने अपने बेटे यश की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए बताया की यश खुद से पढ़ाई करता था घर पर सुबह 4 बजे से उठकर पढ़ता था स्कूल स्टाफ ने भी यश का बहुत ख्याल रखा है यश आर्मी में जाना चाहता है जिससे उन्हें खुशी है की यश देश के लिए काम करे l

Leave A Reply

To Top