आम के पत्तो की तोरण व फूलो से सजाया मतदान केंद्र
चुनाव का पर्व देश का गर्व के तहत मतदाता जागरूकता के लिए हुई संगोष्ठी
बैतूल। ग्राम सिमोरी में शनिवार 27 अप्रैल को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान केंद्र से कलश यात्रा निकाली गई। सभी स्वीप टीम के सदस्यों ने सिर पर पगड़ी बांधी हुई थी। कलश पूजन के साथ लोकसभा निर्वाचन की पत्रिका घरों घर जाकर बाटी गई, साथ ही पीले चावल से भी आमंत्रण दिया गया। स्वीप टीम के प्रितम सिंग मरकाम ने बताया ऐसा लग रहा था जैसे कोई विवाह का कार्यक्रम हो।
मतदान जागरूकता के लिए यह नवाचार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला बैतूल नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी अक्षत जैन (मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बैतूल) की प्रेरणा से जिला स्वीप यूथ आइकॉन शैलेंद्र बिहारिया की पहल पर किया गया। ग्रामीणों में भी इसका उत्साह देखने को मिला। अभियान से जुड़े बलराम पवार ने बताया घर-घर जाकर मतदाताओं को तिलक कर आरती उतारकर पीले चावल डालकर पत्रिका से आमंत्रण देने से निश्चित ही मतदान प्रतिशत बढ़ेगा। इस अवसर पर बीएलओ श्याम परते, दसन धुर्वे, भूता बडौदे, पंजाब वरकड़े, सीमा वरकड़े, पूनम रघुवंशी, ममता गोहर, राधिका पटैया, लक्ष्मी घाणेकर, संगीता उईके, तुलसा बडौदे, प्रमिला बारस्कर, पंचम सिरसाम, सावन्या बडौदे, अजय बडौदे उपस्थित थे। यूथ आइकॉन शैलेंद्र बिहारिया ने कहा कलश यात्रा में आदिवासी भाषा के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। मतदान केंद्र को भी मंडप की तरह सजाया जाएगा, चुनाव का पर्व देश का गर्व कलश यात्रा प्रेरक बनेगी।