जीएसटी वसूली का बना नया रिकॉर्ड, देश में पहली बार 2 लाख करोड़ से ज्यादा का हुआ कलेक्शन

0

नई दिल्ली. भारत ने अर्थव्यवस्था के मोर्चे में एक नया मिल का पत्थर हासिल कर लिया है। देश में पहली बार अप्रैल 2024 में अब तक का सबसे ज्यादा जीएसटी राजस्व संग्रह कलेक्ट किया गया है, जो 2.10 लाख करोड़ रुपये है। इस दौरान जीएसटी में साल दर साल 12.4 फीसदी की बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है। इसके अलावा नेट रेवेन्यू (रिफंड के बाद) 1.92 लाख करोड़ रहा है, जिसमें साल दर साल 17.1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

अप्रैल 2024 के हुए कुल कलेक्शन के डिटेल

सेंट्रल जीएसटी (सीजीएसटी) 43,846 करोड़ रुपये है।
स्टेट जीएसटी (एसटीएसटी) 53,538 करोड़ रुपये है।
आईजीएसटी 99,623 करोड़ रुपय है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया पोस्ट

देश में हुए रिकॉर्ड तोड़ जीएसटी कलेक्शन से केंद्र सरकार बेहद खुश नजर आ रही है। इस ऐतिहासिक मौके पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस आंकड़े को अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है। उन्होंने पोस्ट में मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस को शामिल किया है, जिसमें आंकड़े दिखाए गए हैं।

भारत में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स कलेक्शन के घरेलू ट्रांजेक्शन में 13.4 फीसदी की शानदार ग्रोथ देखी गई है। इसके अलावा इंपोर्ट में 8.3 फीसदी की बढ़त भी दर्ज की गई है।

Leave A Reply

To Top