मोर्चा ने भाजपा के पांच विधानसभा प्रभारियों के नेतृत्व में किया जनसंपर्क

0

बैतूल। भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला के नेतृत्व में भाजपा अजा मोर्चा ने भाजपा के पांच विधानसभा प्रभारियों के नेतृत्व में जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला के साथ भाजपा अजा मोर्चा जिला अध्यक्ष किशोर मोहबे, जिला महामंत्री संतु सूर्यवंशी, जिला उपाध्यक्ष सतीश बोराशी, गोल्डी उजोने, एससी मोर्चा ग्रामीण अध्यक्ष रम्मू बेले, महामंत्री रंजीत बेले, खामला उपसरपच विनोद बिशोने सहित भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रदीपसिंह ठाकुर, भाजपा के पूर्व जनपद सदस्य ओमकार उज्जोने, हरिपाल उज्जोने, गोल्डी उजोने सहित भाजपा ग्रामीण मंडल भैंसदेही के अंतर्गत बूथ-जामझीरी, झल्लार, चोपना, कालडोंगरी, गायखाम मतदान केन्द्रों पर बूथ अध्यक्षों और बूथ समितियों के साथ नए मतदाता सम्मेलन के साथ ही अनुसूचित जाति बस्तियों में बैठक और जनसंपर्क किया। इस कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं को आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया और सभी बूथों पर शत-प्रतिशत मतदान कराने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास डीडी उईके को प्रचंड मतों से जीताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया।

Leave A Reply

To Top