कांग्रेस को फिर लगा झटका, एक और विधायक ने ली भाजपा की सदस्यता

0
बीना विधायक निर्मला सप्रे हुई भाजपा में शामिल
भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले प्रदेश में कांग्रेस को एक और झटका लगा है। सागर के बीना से कांग्रेस की विधायक निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल हो गईं हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चुनावी मंच पर निर्मला को सदस्यता दिलाई। विधायक निर्मला सप्रे सागर जिले में कांग्रेस की इकलौती विधायक थीं। अब उनके भाजपा में जाने से जिले में कांग्रेस का कोई विधायक नहीं बचा है। निर्मला सप्रे एससी वर्ग का प्रतिनिधित्व करती हैं।
मुख्यमंत्री मोहन यादव पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी लता वानखेड़े के समर्थन में सुरखी विधानसभा के राहतगढ़ में चुनावी सभा करने पहुंचे थे। सभा में हजारों लोगों की भीड़ के सामने कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल हों गईं।  निर्मला सप्रे ने विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और दो बार की विधायक महेश राय को 6000 से अधिक मतों से पराजित किया था। जिले की आठ विधानसभा सीटों में से एकमात्र बिना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का प्रत्याशी निर्वाचित हुआ था। निर्मला सप्रे को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समर्थक विधायक माना जाता है।
गौरतलब है कि निर्मला सागर जिले की एकमात्र कांग्रेस विधायक थी। वे कांग्रेस की तीसरी विधायक है, जो लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल हुई है। इससे पहले रामनिवास रावत और कमलेश शाह भाजपा की सदस्यता ले चुके हैं। कमलेश ष्शाह ने तो विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दिया था, मगर रामनिवास रावत और निर्मला सप्रे ने अभी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है।
पटवारी पर साधा निशाना
विधायक निर्मला सप्रे ने भाजपा में जाने के बाद कहा कि कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने महिलाओं के सम्मान में कुछ गलत बात कही थी, मैं भी आरक्षित वर्ग से महिला विधायक हूं और उसे बात से मुझे बहुत ठेस लगी, इसलिए मैंने भाजपा को चुना, क्योंकि यहां महिलाओं का सम्मान है।

Leave A Reply

To Top