विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने परिजनों के साथ किया मतदान

0

बैतूल। बैतूल  विधायक  ,प्रदेश लोकसभा चुनाव संयोजक हेमंत खण्डेलवाल ने 7 मई को प्रातः 8 बजे न्यू बैतूल स्कूल कोठीबाजार स्थित मतदान केन्द्र पर परिजनों के साथ मतदान किया। मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी लाइन में खड़े होकर बैतूल विधायक ने परिजनो साथ मतदान किया। विधायक श्री खण्डेलवाल के साथ उनकी माताजी कांति देवी खण्डेलवाल, भाई मुकेश खण्डेलवाल, पत्नि ऋतु खण्डेलवाल, भाभी किरण खण्डेलवाल, पुत्र वरद खण्डेलवाल, भतीजे पल्लव खण्डेलवाल ने मतदान किया

Leave A Reply

To Top