एएसआई हत्या, आरोपी गिरफतार, टीआई लाइन अटैच

0

भोपाल।  शहडोल में एएसआई हत्याकांड मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तीसरे आरोपी ट्रैक्टर मालिक सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। आशुतोष सिंह और ट्रैक्टर चालक राज रावत पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। वहीं एसपी ने ब्यौहारी टीआई को लाइन अटैच किया है।
शहडोल में एएसई महेंद्र बागरी की हत्या के मामले में तीसरे आरोपी ट्रैक्टर मालिक सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इसके पहले रेत माफिया सुरेंद्र सिंह के बेटे आशुतोष सिंह और ट्रैक्टर चालक राज रावत को गिरफ्तार किया जा चुका हैं। आरोपी सुरेंद्र और उसके बेटे आशुतोष सिंह के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई है। एएसआई महेंद्र बागरी और एक उप सरपंच की हत्या के मामले में लापरवाही और कार्रवाई में लेटलतीफी के चलते ब्यौहारी टीआई मुन्नालाल रहंगडाले को लाइन अटैच किया गया है। शहडोल पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने लाइन अटैच की कार्यवाही की है।
उल्लेखनीय है कि  शनिवार-रविवार की दरमियानी रात फरार वारंटी को पकड़ने गए एएसआई महेंद्र बागरी की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। एएसआई महेंद्र ब्यौहारी थाने में पदस्थ थे। घटना के बाद से मोहन सरकार एक्शन मोड में है। आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है। साथ ही रेत माफिया व ट्रैक्टर चालक के अवैध मकान पर प्रशासन का बुलडोजर चला है।
परिवार को 1 करोड़ की सहायता
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सरकार ने एएसआई महेंद्र बागरी के परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि देने की बात कही है। राज्य सरकार प्रस्ताव को मंजूरी के लिए चुनाव आयोग को भेजेगी।

Leave A Reply

To Top