बेंगलुरु. चुनाव आयोग ने कर्नाटक भाजपा के खिलाफ सख्त एक्शन लेने को तैयारी है और इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. दरअसल कर्नाटक भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने अकाउंट से एक विवादित वीडियो साझा किया था. इसके बाद राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भाजपा को पत्र लिखकर वह पोस्ट हटाने का निर्देश दिया था.
उधर कांग्रेस ने भी इस मामले में भाजपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. इसके बाद भी जब कर्नाटक भाजपा ने अपने अकाउंट से वह विवादित पोस्ट नहीं हटाई, तो चुनाव आयोग ने सख्त एक्शन लिया है. अब चुनाव आयोग ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट एक्स को तत्काल प्रभाव से उस विवादित पोस्ट को हटाने का निर्देश दिया है.