मंत्री विधायकों के क्षेत्र में कम हुआ मतदान

0

भोपाल संसदीय सीट पर हर विधानसभा क्षेत्र में घटा मतदान
भोपाल।  भोपाल लोकसभा सीट अंतर्गत आने वाली सात विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव की अपेक्षा सातों विधानसभा सीटों पर मतदान का प्रतिशत घटना है। लोकसभा के प्रत्याशी आलोक शर्मा खुद जिस भोपाल उत्तर विधानसभा सीट पर विधानसभा का चुनाव लड़े थे, उस सीट पर भी इस बार विधानसभा चुनाव की अपेक्षा पांच फीसदी मतदान कम हुआ है। भाजपा के पांच विधायकों में से दो मंत्री है, जिनमें एक मंत्री विश्वास सारंग के क्षेत्र में छह फीसदी और कृश्णा गौर के विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव की तुलना में तीन फीसदी मतदान कम हुआ है।
राजधानी भोपाल लोकसभा सीट अंतर्गत आने वाली सात विधानसभा सीटों में से पांच पर भाजपा और दो सीट पर कांग्रेस का कब्जा है। इनमें सभी सीटों पर मतदान कम हुआ है। इनमें एक विधानसभा सीट भोपाल उत्तर जिस पर लोकसभा प्रत्याशी आलोक शर्मा खुद विधानसभा का चुनाव लड़े थे और हारे थे, वे भी इस सीट पर विधानसभा चुनाव की तरह मतदान नहीं करा पाए। विधानसभा सीटों पर देखा जाए तो बैरसिया विधानसभा क्षेत्र में 2023 के विधानसभा चुनाव की अपेक्षा करीब 8 फीसदी, भोपाल उत्तर में 5 फीसदी, भोपाल दक्षिण में 7 फीसदी, भोपाल मध्य में 5 फीसदी, गोविंदपुरा में 3 फीसदी, हुजूर में 6 फीसदी और सीहोर में 6 फीसदी मतदान कम हुआ। नरेला विधानसभा सीट पर 6  फीसदी मतदान कम है। नरेला विधानसभा क्षेत्र से मंत्री विश्वास सारंग विधायक है। वहीं गोविंदपुरा विधानसभा सीट पर कृश्णा गौर विधायक हैं, जो सरकार में मंत्री भी है।
कांग्रेस विधायक भी नहीं बढ़ा सके मतदान
भोपाल लोकसभा सीट अंतर्गत भोपाल उत्तर और भोपाल मध्य विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के विधायक आतिफ अकील और आरिफ मसूद भी इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने में कामयाब होते नजर नहीं आए। आमिर अकील के क्षेत्र भोपाल उत्तर में 64.86 फीसदी मतदान हुआ है, जो विधानसभा चुनाव की तुलना में पांच फीसदी कम है। वहीं भोपाल मध्य सीट जिस पर आरिफ मसूद विधायक हैं, इस सीट पर भी 2023 के विधानसभा चुनाव की तुलना में 5 फीसदी मतदान कम हुआ है।
लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत
लोकसभा चुनाव 2024 में बैरसिया  में 70.23, भोपाल उत्तर 64.86, नरेला 59.02, भोपाल दक्षिण 52.31, भोपाल मध्य 54.5, गोविंदपुरा 60.65, हुजूर 64.5, सीहोर, 75.05 फीसदी मतदान हुआ है।
विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत
2023 में हुए विधानसभा चुनाव में भोपाल लोकसभा सीट के बैरसिया विधानसभा सीट पर 78.91, भोपाल उत्तर में 69.10, नरेला में 65.48, भोपाल दक्षिण में 59.11, भोपाल मध्य में 60.54, गोविंदपुरा में 63.03, हुजूर में 70.64 और  सीहोर विधानसभा सीट पर 81.74 फीसदी मदतान हुआ था।

Leave A Reply

To Top