पीठासीन अधिकारी सहित कर्मचारी निलंबित
भोपाल। राजधानी भोपाल में जिला पंचायत सदस्य द्वारा नाबालिग बच्चे से ईवीएम का बटन दबवाकर मतदान कराना महंगा पड़ गया। उनके खिलाफ कलेक्टर के निर्देश पर एफआईआर दर्ज कराई गई। साथ ही पीठासीन अधिकारी और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया।
राजधानी में 7 मई को मतदान के दौरान भाजपा के जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने अपने नाबालिग बेटे के साथ मतदान केन्द्र पर मतदान करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने नाबालिग बच्चे से ईवीएम का बटन दबावकर मतदान कराया। इसका वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल किया। वीडियो वायरल करने के बाद कांग्रेस ने इसे लेकर विरोध करते हुए शिकायत की। इसके बाद कलेक्टर कोशलेन्द्र सिंह ने एसडीएम को जांच की जिम्मेदारी सौंपी। जांच के बाद भाजपा नेता पर एफआईआर करा दी साथ ही उस मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी सहित पूरी पोलिंग पार्टी को ही निलंबित कर दिया।
कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह ने बताया कि बैरसिया विधानसभा में लोक सभा निर्वाचन से सोशल मीडिया पर प्रचलित एक वीडियो सम्बंधित घटनाक्रम पर संज्ञान में लेकर बैरसिया मतदान केन्द्र क्रमांक 71 खितवास पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी भेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ,और संबंधित व्यक्ति विनय मेहर पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है। वहीं, बूथ पर तैनात प्रधान आरक्षक संतोष को लाइन अटैच किया गया है।