भोपाल। भोपाल सायबर क्राइम पुलिस ने क्रिप्टो एक्सचेंज तैयार कर देश में करोड़ों की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जालसाजों के तार दुबई से जुड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी डीजीसी,जीडीसी कॉइन में लोगों से इन्वेस्ट कराते थे। इतना ही नहीं, बिटकॉईन की तरह लाभ होने का लालच भी दिया जाता था। क्रिप्टो एक्सचेंज पर लगभग 10 हजार लोगों की आईडी बनाई गई थी।
आरोपियों द्वारा पूरे देश में हाई प्रोफाईल सेमिनार अरेंज किए जाते थे। लगभग 5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई। आरोपियों की पहचान त्रिलोक पाटीदार और अमर लाल वाधवानी के रूप में हुई है। इनमें एक आरोपी ठगी का मास्टरमाइंड और प्रमोटर है, जबकि दूसरा वेबसाइट डेवलपर है। फिलहाल, सायबर क्राइम पुलिस गिरफ्तार आरोपी के अन्य साथियों की तलाश कर रही है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी त्रिलोक पाटीदार गोल्ड डेजर्ट कॉईन का मुख्य प्रमोटर है, जो कि देश के विभिन्न राज्यों में जाकर हाई प्रोफाइल होटलों में 100-150 लोगों को एकत्रित कर उनको जीडीसी कॉइन में इन्वेस्ट करने के लिए उकसाता था कि इसमें इन्वेस्ट करो तो बिटकॉईन की तरह लाभ होगा। जीडीसी कॉइन की वेल्यू कुछ ही दिनों में बिटकॉईन की तरह हो जाएगी। इसके बाद आरोपी त्रिलोक पाटीदार ने प्रेरित होकर वृहद स्तर पर फ्रॉड करने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रेड क्रिप्टो 24 नाम से क्रिप्टो एक्सचेंज ही खड़ी कर दी।
यह है मामला
राजेंद्र विराज सिंह वर्मा निवासी कटारा हिल्स ने सायबर क्राइम पुलिस में शिकायत की थी कि सुमित जैन (दुबई फाउण्डर गोल्ड डेजर्ट कॉईन), अतुल जैन निवासी मण्डला और त्रिलोक पाटीदार निवासी भोपाल द्वारा वेबसाइट के माध्यम से गोल्ड डेजर्ट कॉईन में रुपए इन्वेस्ट कराने के नाम पर 1 लाख 15 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई है। जिसमें पहले फरियादी को इसमें रुपए इन्वेस्ट करने के लाभ बताए गए कि डीजीसी कॉईन में रुपए इन्वेस्ट करने पर आपके रुपए कई गुना हो जाएंगे।
आरोपियों द्वारा पूरे देश में हाई प्रोफाईल सेमिनार अरेंज किए जाते थे। लगभग 5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई। आरोपियों की पहचान त्रिलोक पाटीदार और अमर लाल वाधवानी के रूप में हुई है। इनमें एक आरोपी ठगी का मास्टरमाइंड और प्रमोटर है, जबकि दूसरा वेबसाइट डेवलपर है। फिलहाल, सायबर क्राइम पुलिस गिरफ्तार आरोपी के अन्य साथियों की तलाश कर रही है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी त्रिलोक पाटीदार गोल्ड डेजर्ट कॉईन का मुख्य प्रमोटर है, जो कि देश के विभिन्न राज्यों में जाकर हाई प्रोफाइल होटलों में 100-150 लोगों को एकत्रित कर उनको जीडीसी कॉइन में इन्वेस्ट करने के लिए उकसाता था कि इसमें इन्वेस्ट करो तो बिटकॉईन की तरह लाभ होगा। जीडीसी कॉइन की वेल्यू कुछ ही दिनों में बिटकॉईन की तरह हो जाएगी। इसके बाद आरोपी त्रिलोक पाटीदार ने प्रेरित होकर वृहद स्तर पर फ्रॉड करने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रेड क्रिप्टो 24 नाम से क्रिप्टो एक्सचेंज ही खड़ी कर दी।
यह है मामला
राजेंद्र विराज सिंह वर्मा निवासी कटारा हिल्स ने सायबर क्राइम पुलिस में शिकायत की थी कि सुमित जैन (दुबई फाउण्डर गोल्ड डेजर्ट कॉईन), अतुल जैन निवासी मण्डला और त्रिलोक पाटीदार निवासी भोपाल द्वारा वेबसाइट के माध्यम से गोल्ड डेजर्ट कॉईन में रुपए इन्वेस्ट कराने के नाम पर 1 लाख 15 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई है। जिसमें पहले फरियादी को इसमें रुपए इन्वेस्ट करने के लाभ बताए गए कि डीजीसी कॉईन में रुपए इन्वेस्ट करने पर आपके रुपए कई गुना हो जाएंगे।