मतगणना का काम पूरा होने तक लगी रहेगी आचार संहिता

0
भोपाल। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए चारों चरणों का मतदान संपन्न हो गया। इसके साथ ही अब आचार संहिता को लेकर जिज्ञासा बनी है कि कब तक यह जारी रहेगी। निर्वाचन आयोग के अनुसार मतगणना का कार्य जब तक पूरा नहीं हो जाता तक तक प्रदेश में भी आचार संहिता लागू रहेगी।
लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग देश में आचार संहिता लागू करता है। जब तक पूरे देश में मतदान के बाद मतगणना का कार्य पूरा ना हो जाए तब तक यह लागू रहती है। यह जरूर है कि कुछ विभागीय कार्यो में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शिथिलिता दे सकते हैं। विकास कार्य, भर्ती आदि कार्यों के लिए आयोग से अनुमति लेकर कार्य किए जा सकते हैं। आयोग के अधिकारियों के अनुसार प्रदेश में अधिकारियों, कर्मचारियों के तबादले जरूरी होने पर निर्वाचन आयोग से अनुमति लेकर ही किया जा सकेगा। नई भर्तियों के लिए भी अभी इंतजार करना होगा।  नए विकास कार्य के लिए टेंडर करने या उसकी शुरुआत करने के लिए 6 जून तक इंतजार करना होगा। हालांकि पहले से चल रहे काम नहीं रुकेंगे। मतगणना तक मंत्री विवेकाधीनकोष से अनुदान या भुगतान नहीं कर सकते। नकद राशि ले जाते समय सारे कागजात साथ रखने होंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन का कहना है कि प्रदेश में जब तक मतगणना का काम पूरी तरह से नहीं हो जाता तब तक लोकसभा चुनाव के लिए लगाई आचार संहिता जारी रहेगी।

Leave A Reply

To Top