भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस सोमवार को बड़ी बैठक। प्रदेश प्रभारी जितेंद्र भंवर सिंह बैठक लेंगे। बैठक में लोकसभा प्रत्याशियों को बुलाया गया है। वरिष्ठ नेताओं को भी बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए गए है।
बैठक में 4 जून की मतगणना को लेकर मंथन होगा। चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के अनुभव का फीडबैक लिया जाएगा। स्थानीय नेताओं का प्रत्याशियों को कितना साथ मिला, इसकी भी जानकारी ली जाएगी। वरिष्ठ नेताओं से भी अपने इलाके के बारे में फीडबैक लिया जाएगा। लोकसभा रिजल्ट के बाद पार्टी की रणनीति क्या रहेगी इस पर भी मंथन होगा। बैठक में चार चरणों का चुनाव संपन्न होने के बाद कांग्रेस नेताओं को मतगणना के दिन पूरी तरह से चौकन्ना रहने का पाठ पढ़ाया जाएगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रभारी द्वारा चुनाव को लेकर विस्तृत समीक्षा की जाएगी। यहां प्रत्याशियों से पूछा जाएगा कि उन्हें चुनाव लड़ने के दौरान कौन-कौन सी कठिनाइयां आर्इं, संगठन का रुख कैसा रहा और वरिष्ठ नेताओं की सक्रियता कितनी रही? प्रत्याशियों से फीडबैक लेने के बाद प्रभारी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगे। यह रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी गठन के दौरान काम आएगी।
यूथ कांग्रेस की मैराथन बैठकें 22 से
इसी तरह यूथ कांग्रेस दो दिन तक मैराथन बैठकें करेगी। 22 और 23 मई को प्रदेश कार्यालय में बैठकों का दौर चलेगा। नव नियुक्त युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की पहली बैठक होगी। प्रदेश और जिले के पदाधिकारियों को बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए हैं। एक-एक पदाधिकारी से वन टू वन चर्चा होगी। संगठन को मजबूत बनाने पर मंथन होगा। आने वाले 3 साल को लेकर रोड मैप बनेगा।