नर्सिंग घोटाले की जांच कर रही सीबीआई
भोपाल। नर्सिंग कॉलेजों में अनियमितताओं की जांच के दौरान कथित तौर पर रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई ने अपने ही दो इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। भोपाल की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) में तैनात दो इंस्पेक्टर समेत पांच लोगों को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि यह गिरफ्तारी मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में व्यापक अनियमितताओं की जांच के लिए झटका है।
सूत्रों के अनुसार भोपाल में पांच गिरफ्तारियों सहित पूरे राज्य में 13 गिरफ्तारियां हुई हैं। इनमें से 12 लोगों को भोपाल की अदालत में आज पेश किया गया है। सीबीआई के इंस्पेक्टर राहुल राज को 60 कॉलेजों की जांच का जिम्मा दिया गया था। कॉलेजों को क्लीन चिट देने के एवज में सीबीआई अधिकारी राहुल राज 10 लाख रुपये की डिमांड की थी। राहुल राज को सीबीआई ने रंगे हाथों रविवार को गिरफ्तार किया था। इसके बाद दूसरे गिरफ्तार इंस्पेक्टर का नाम सुशील मजोकर है। इनकी गिरफ्तारी आज सोमवार को हुई है। इसके साथ ही नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को भी सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार किया है।
दिल्ली से आई एक विशेष टीम ने इंस्पेक्टर के साथ नर्सिंग कॉलेज के निदेशक, उनकी पत्नी और रिश्वत देने में कथित तौर पर शामिल एक बिचौलिए को भी गिरफ्तार किया। सूत्रों के अनुसार सीबीआई इंस्पेक्टर को रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। अधिकारियों ने इंस्पेक्टर के आवास पर तलाशी ली और आगे की जांच के लिए अतिरिक्त नकदी और कीमती सामान जब्त किया।