श्रम विभाग ने सरकार को भेजा प्रस्ताव, चार जून के बाद होगा फैसला
भोपाल। प्रदेश के बड़े ष्शहरों में मॉल, रेस्टारेंट, आईटी सेक्टर और इंडस्टीज चौबीस घंटे खुले रह सकते हैं। श्रम विभाग ने सरकार को इसे लेकर एक प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव पर चार जून को मतगणना होने के बाद सरकार अपनी मोहर लगा सकती है।
प्रदेश में अभी रात 11 बजे तक ही दुकानें खुला रखने की व्यवस्था है। श्रम विभाग अब मॉल,रेस्टोरेंट, आईटी सेक्टर, इंडस्ट्रीज को चौबीस घंटे खोलने पर विचार कर रहा है। इस प्रपोजल में प्रोडक्टिविटी और अर्थव्यवस्था ग्रोथ का जिक्र किया गया है। आचार संहिता के बाद श्रम विभाग के प्रस्ताव पर मंथन किया जाएगा। यह फैसला अमल में लाया जाता है तो मध्य प्रदेश सातवां राज्य होगा। इससे पहले हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तराखंड में 24 घंटे चालू रहता है। बताया जा रहा है कि पहले भोपाल-इंदौर जैसे बड़े शहरों में पायलट प्रोजेक्ट की तरह लागू करने पर विचार किया जा रहा था, लेकिन अब इसे पूरे मध्य प्रदेश में एक साथ लागू करने की तैयारी है।
श्रम विभाग द्वारा सरकार को मॉल,रेस्टोरेंट, आईटी सेक्टर, इंडस्ट्रीज को चौबीस घंटे खुले रखने का प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव पर सरकार चार जून को मतगणना होने के बाद आचार संहिता खत्म होते ही अपना फैसला ले सकती है। श्रम विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में कहा गया है कि प्रदेश अब विकसित राज्य की ओर अग्रसर है। भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तेजी से विकास करने की पूरी संभावना है। प्रस्ताव में तीन शिफ्टों में काम करने का जिक्र किया गया है।