आउटसोर्स डेटा ऑर्केस्ट्रा खिलाड़ियों को वेतन नहीं दिया तो होगी कार्रवाई

0

संचालक लोक शिक्षण ने दिए निर्देश
भोपाल। लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के संचालक के.के. द्विवेदी द्वारा जारी निर्देश में कहा है कि यदि आउटसोर्स डाटा एंट्री ऑपरेटरों को समय पर वेतन नहीं दिया जाता है, तो संबंधित प्राचार्य और जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल यह बड़ा एक्शन इसलिए लिया गया क्योंकि संचालनालय के द्वारा जांच की गई जिसमे पाया गया कि जिला शिक्षा अधिकारी अपने जिले में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटरों की उपस्थिति एमपीकॉन लिमिटेड को समय पर नहीं भेज रहे हैं। इस लापरवाही के कारण आउटसोर्स पर कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटरों को समय पर मानदेय भुगतान नहीं हो पा रहा है।  डाटा एंट्री ऑपरेटरों के मानदेय भुगतान में हो रही इस देरी को गंभीरता से लेते हुए संचालनालय ने सभी प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि वे डाटा एंट्री ऑपरेटरों की हर माह की 16 तारीख से वर्तमान माह की 15 तारीख तक की उपस्थिति, माह की 20 तारीख तक अनिवार्य रूप से जिला शिक्षा अधिकारी को ईमेल के माध्यम से भेजें ।
गौरतलब है कि  यह सर्कुलर कुछ दिन पहले ही जारी किया गया है, जिसमें संचालनालय द्वारा पूर्व में जारी किए गए निर्देशों का हवाला दिया गया है। इन निर्देशों के अनुसार, प्राचार्य को अपनी संस्था में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटरों की मासिक उपस्थिति के आधार पर उनके पारिश्रमिक के भुगतान हेतु उपस्थिति पत्रक जिला शिक्षा अधिकारी को ऑनलाइन माध्यम से भेजना होता है। जिला शिक्षा अधिकारी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी कि जिलों की उपस्थिति की जानकारी को एकीकृत करके एमपीकॉन लिमिटेड को मेल आईडी पर भेजें।

Leave A Reply

To Top