प्रदेश में पदस्थ अधिकारियों को जांच से रखा दूर
भोपाल। नर्सिंग घोटाले की जांच करने आई दिल्ली की सीबीआई टीम ने सीबीआई इंस्पेक्टर सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया था। इन्हें अदालत में पेश करने के बाद अब सीबीआई दिल्ली ले गई है। वहां इनसे पूछताछ की जाएगी। बताया जा रहा है कि दिल्ली से आए सीबीआई अधिकारियों ने प्रदेश में पदस्थ अधिकारियों को जांच में शामिल नहीं किया है।
गौरतलब है कि नर्सिंग कॉलेज में घोटाले में सीबीआई की टीम की ओर से भोपाल, रतलाम, दिल्ली, जयपुर और इंदौर में छापेमारी की गई। छापेमारी में तलाशी के बाद 2 करोड़ से अधिक की रकम बरामद की हुई। इनमें 4 सोने की छड़ और 36 डिजिटल उपकरणों जप्त किया गया। वहीं, 150 से अधिक आपत्तिजनक दस्तावेजों को भी जप्त किया गया। सीबीआई टीम ने सीबीआई के तीन अधिकारियों सहित 13 के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इन सभी को अदालत में पेश कर सीबीआई ने 29 मई तक पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड पर लेने के बाद सभी को सीबीआई की टीम दिल्ली ले गई है। अब इन आरोपियों से सीबीआई दिल्ली में पूछताछ करेगी। सीबीआई की दिल्ली से आई टीम ने जब प्रदेश में पदस्थ अधिकारियों की गिरफ्तारी की तो इसके बाद से प्रदेश के अधिकारियों को जांच से दूर रखा है।
नर्सिंग कॉलेजे घोटाले में रिश्वत लेने के मामले में शामिल सीबीआई के अफसर राहुल राज, सुनील कुमार, ओम गोस्वामी समेत अब तक कुल 13 लोगों को सीबीआई गिरफ्तार कर चुकी है। सीबीआई ने दलाल के रूप में काम कर रहे ओम गोस्वामी, रवि भदौरिया और जुगल किशोर सहित तीन महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है।
भोपाल। नर्सिंग घोटाले की जांच करने आई दिल्ली की सीबीआई टीम ने सीबीआई इंस्पेक्टर सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया था। इन्हें अदालत में पेश करने के बाद अब सीबीआई दिल्ली ले गई है। वहां इनसे पूछताछ की जाएगी। बताया जा रहा है कि दिल्ली से आए सीबीआई अधिकारियों ने प्रदेश में पदस्थ अधिकारियों को जांच में शामिल नहीं किया है।
गौरतलब है कि नर्सिंग कॉलेज में घोटाले में सीबीआई की टीम की ओर से भोपाल, रतलाम, दिल्ली, जयपुर और इंदौर में छापेमारी की गई। छापेमारी में तलाशी के बाद 2 करोड़ से अधिक की रकम बरामद की हुई। इनमें 4 सोने की छड़ और 36 डिजिटल उपकरणों जप्त किया गया। वहीं, 150 से अधिक आपत्तिजनक दस्तावेजों को भी जप्त किया गया। सीबीआई टीम ने सीबीआई के तीन अधिकारियों सहित 13 के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इन सभी को अदालत में पेश कर सीबीआई ने 29 मई तक पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड पर लेने के बाद सभी को सीबीआई की टीम दिल्ली ले गई है। अब इन आरोपियों से सीबीआई दिल्ली में पूछताछ करेगी। सीबीआई की दिल्ली से आई टीम ने जब प्रदेश में पदस्थ अधिकारियों की गिरफ्तारी की तो इसके बाद से प्रदेश के अधिकारियों को जांच से दूर रखा है।
नर्सिंग कॉलेजे घोटाले में रिश्वत लेने के मामले में शामिल सीबीआई के अफसर राहुल राज, सुनील कुमार, ओम गोस्वामी समेत अब तक कुल 13 लोगों को सीबीआई गिरफ्तार कर चुकी है। सीबीआई ने दलाल के रूप में काम कर रहे ओम गोस्वामी, रवि भदौरिया और जुगल किशोर सहित तीन महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है।