मतगणना की तैयारी में जुटा चुनाव आयोग

0
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पहुंचे सीहोर, देवास, अधिकारियों को दिए निर्देश
भोपाल। प्रदेश में चार जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों का जायजा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन खुद ले रह हैं। राजन आज सीहोर, देवास और इंदौर पहुंचे और मतगणना स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (मध्य प्रदेश)  अनुपम राजन आज  देवास में “केन्द्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस“ पहुँचकर मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। लोकसभा चुनाव अंतर्गत 4 जून को देवास जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान की मतगणना होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभावार बनाए गए मतगणना कक्षों में जाकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान बताया गया कि देवास व हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना केंद्रीय विद्यालय भू-तल पर स्थित अलग-अलग हॉल में की जाएगी। वहीं सोनकच्छ, खातेगांव व बागली विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना प्रथम तल स्थित कक्षों में की जाएगी। राजन ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने मतगणना टेबल, मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारी, कर्मचारियों की संख्या, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।
इसके पहले वे सीहोर के पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचे थे। यहां उन्होंने मतगणना संबंधी जानकारी ली। राजन ने विधानसभावार बनाए गए मतगणना कक्षों में जाकर तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही डाक मतपत्रों की गणना के लिए की जा रही तैयारियों, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने मतगणना टेबल, मतगणना कार्य में संलग्न अमले की संख्या, सुरक्षा व्यवस्था, डाक मतपत्रों की संख्या आदि के बारे में जानकारी ली। साथ ही मतगणना स्थल परिसर में निर्वाचन अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों के लिए स्ट्रॉंग रूम का सीसीटीवी लाईव डिस्प्ले तथा कक्ष से ही स्ट्रांग रूम की मॉनीटरिंग संबंधी व्यवस्था को देखा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पुख्ता और बेहतर व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।

Leave A Reply

To Top