चुनाव परिणाम के पहले संघ प्रमुख आएंगे भोपाल

0
भोपाल। लोकसभा चुनाव के परिणाम के पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत राजधानी आएंगे। संघ प्रमुख 28 मई को भोपाल पहुंचेंगे। चुनाव परिणामों से पहले भागवत का दौरा काफी अहम माना जा रहा है। हालांकि भागवत संघ के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने 3 दिनों के दौरे पर आ रहे है। इस दौरान सर संघचालक मोहन भागवत भोपाल में जारी संघ के शिक्षा वर्ग के शिक्षार्थियों को संबोधित करेंगे।
आपको बात दें कि राजधानी भोपाल में संघ के शारदा विहार में इन दिनों द्वितीय वर्ष का शिक्षा वर्ग चल रहा है। जो 23 मई से 13 जून तक चलेगा। संघ प्रमुख भागवत इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले करीब 400 शिक्षार्थियों को संबोधित करने आ रहे है। इस दौरान भागवत शिक्षार्थियों से बातचीत भी करेंगे। इससे पहले मोहन भागवत प्रदेश के दमोह जिले के कुंडलपुर भी पहुंचे  थे। यहां वे जैन समाज के आचार्य पदारोहण महोत्सव में शामिल हुए थे।
माना जा रहा है कि भोपाल दौरे के दौरान सर संघचालक मोहन भागवत भाजपा नेताओं की बैठक भी ले सकते है। वह संगठन और सियासत से जुड़े मामलों पर मंथन के लिए संघ पदाधिकारी और भाजपा नेताओं से मुलाकात कर सकते है। फिलहाल भागवत का संघ शिक्षा वर्ग कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी सामने आई है।

Leave A Reply

To Top