ध्वनि प्रदूषण संबंधी निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए

0
सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा कर निराकरण करें
भोपाल। भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक ली गई। इस दौरान सभी विभागों के लंबित कार्यों एवं सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा कर उनका समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर सिंह ने ध्वनि प्रदूषण के संबंध शासन द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश देते हुए कहा कि इनका उल्लंघन करने वालों पर सभी एसडीएम, पुलिस प्रशासन का सहयोग लेकर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि आग लगने की घटनाओं के रोकथाम के लिए प्रत्येक तहसील स्तर पर एक टीम बनाई जाए। स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, गेम ज़ोंस, मॉल, शासकीय भवनों एवं अन्य सभी सार्वजनिक स्थल जहां बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना होता हैं, ऐसे सभीं स्थलों की फायर एनओसी का क्रॉस एग्जामिनेशन कर भ्रमण भी कर लें। इस प्रकार की घटना के संज्ञान में आते ही टीम द्वारा क्विक रिस्पांस के तहत कार्यवाई होना चाहिए। कलेक्टर सिंह ने कहा कि आगामी समय में जिले के नदी, कुआँ, तालाबों, बाबड़ियों एवं अन्य जलस्रोतों का सफाई अभियान चलाया जाना हैं इसके संबंध में सभी एसडीएम जगह चिन्हित कर तैयारी पूरी कर लें।

Leave A Reply

To Top