31 जिलों में 66 अनफिट नर्सिंग कॉलेज होंगे बंद

0
छिंदवाड़ा, जबलपुर और मंडला में दो-दो कॉलेज किए जाएंगे बंद
भोपाल। प्रदेश सरकार ने नर्सिंग कॉलेजों में जांच के बाद फर्जीवाड़े मामले की जानकारी सामने आने पर राज्य के 31 जिलों के 66 नर्सिंग कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया है। जांच में ये सभी कॉलेज अनफिट पाए गए थे। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग के कमिश्नर ने अनफिट कॉलेजों की सूची संबंधित जिलों के कलेक्टर को दी है। इस मामले में मुख्यमंत्री ने हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इस आदेश से नर्सिंग कॉलेजों के पुराने विद्यार्थी प्रभावित नहीं हो सकेंगे। उनके लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
बता दें कि इंदौर सहित कई जिलों में कल कार्रवाई हो चुकी है। कमिश्नर, मेडिकल एजुकेशन ने कलेक्टर को अनफिट नर्सिंग कॉलेजों की सूची दी है। हाईकोर्ट को सौंपी गई सीबीआई की रिपोर्ट में 66 कॉलेज अनफिट पाए गए हैं। अनफिट कॉलेज सिर्फ कागजों पर संचालित हो रहे थे। हालांकि, सरकार ने विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए कार्रवाई में राहत दी है। इस आदेश से नर्सिंग कॉलेजों के पुराने विद्यार्थी प्रभावित नहीं होंगे। विद्यार्थी परीक्षा दे सकेंगे। जानकारी के अनुसार कमिश्नर, मेडिकल एजुकेशन ने कलेक्टर को सूची दी है और कहा है कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार करें कार्रवाई। नर्सिंग काउंसिल ने सभी 66 अनफिट पाए गए नर्सिंग कॉलेज की सभी सत्रों और पाठ्यक्रमों की मान्यता निरस्त कर दी है। एमपी नर्सिंग घोटाला मामले में 23 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें से 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में सीबीआई के अधिकारी भी हैं। जिसमें से एक को बर्खास्त दिया है।
किस जिले में कौन से कॉलेज होंगे बंद
अलीराजपुरः साई स्कूल ऑफ नर्सिंग, अलीराजपुर।
अनुपपुरः शारदा स्कल ऑफ नर्सिंग, अनुपपुर।
बड़वानीः बड़वानी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, बड़वानी।
बैतूल : विजन कॉलेज ऑफ नर्सिंग, मारुति कॉलेज ऑफ नर्सिंग, श्री अग्रसेन महाराज स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग, मां मालती देवी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज, श्री गोवर्धन कॉलेज ऑफ स्कूल ऑफ नर्सिंग, वेंदास कॉलेज ऑफ नर्सिंग।
भिंडः आयुष्मान स्कूल ऑफ नर्सिंग, मां कृष्णा नर्सिंग कॉलेज।
भोपालः सविता कॉलेज ऑफ नर्सिंग, विनस कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस एंड नर्सिंग, राम राजा सरकार कॉलेज ऑफ नर्सिंग, रोशन हॉस्पिटल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, सांई आसरा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, द होली फेथ इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग।
बुरहानपुरः ऑल इज वेल कॉलेज ऑफ नर्सिंग।
छतरपुरः  आधार नर्सिंग कॉलेज, जेजे इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, खजुराहो इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस, एसआर कॉलेज ऑफ नर्सिंग।
छिंदवाड़ाः ओरियंटल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, रितू कॉलेज ऑफ नर्सिंग साइंस।
देवासः ओरियंटल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, रितू कॉलेज ऑफ नर्सिंग साइंस।
धारः  श्री वेंकटेंस नर्सिंग, रोशन कॉलेज ऑफ नर्सिंग,  नवरतन कॉलेज ऑफ नर्सिंग,  प्रयागराज कॉलेज ऑफ नर्सिंग।
ग्वालियर : जय मा भगवती नर्सिंग कॉलेज।
इंदौरः देवी अहिल्या नर्सिंग कॉलेज एंड एसोसिएट हॉस्पिटल, हरीतुंजय स्कूल ऑफ नर्सिंग, वर्मा यूनियन नर्सिंग कॉलेज,  जगदगुरु दत्तात्रेय कॉलेज ऑफ नर्सिंग,  राय एकेडमी नर्सिंग कॉलेज।
जबलपुरः कोठारी नर्सिंग कॉलेज, प्रीति इंस्टीट्यूटी ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस।
झाबुआः मां पदमावटी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, अक्षर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, झाबुआ।
खंडवाः प्रतिभा कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज।
खरगौन : श्री रीवा गुर्जर मेडिकल साइंस ट्रेनिंग एंड रिसर्च सेंटर।
मंडलाः केयर स्कूल ऑफ नर्सिंग, शक्ति विद्या मंदिर कॉलेज ऑफ नर्सिंग।
मुरैनाः  बोस्टन इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग।
नर्मदापुरमः  शांति निकेतन नर्सिंग स्कूल, नर्मदा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस, दयाल एकेडमी ऑफ नर्सिंग साइंस कॉलेज।
पन्ना : छत्रसाल कॉलेज ऑफ नर्सिंग।
रीवाः गर्वमेंट नर्सिंग कॉलेज, स्वातिक नर्सिंग कॉलेज।
सागर : डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग।
स्ीहोरः हिंदूजा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, मां पीताम्बरा नर्सिंग कॉलेज, निशा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस एंड रिसर्च सेंटर, सुशीला नर्सिंग कॉलेज।
सिवनीः केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बरापठार,, रिनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग।
शहडोलः पंचशील इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग , शारदा देवी नर्सिंग कॉलेज।
टीकमगढ़ : दाउ सरदार सिंह नर्सिंग इंस्टीट्यूट।
उज्जैनः जेके कॉलेज ऑफ नर्सिंग।
उमरियाः टीडी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज एंड रिसर्च सेंटर उमरिया।
विदिशाः बीएम स्कूल ऑफ नर्सिंग।
श्योपुरः  जेएम कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बागवाज, श्योपुर।

Leave A Reply

To Top