नौ सीटों पर जीते-हारे कोई भी, मिलेगा नया सांसद

0
भोपाल। प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों पर इस बार नौ नए चेहरे सांसद बनकर सामने आएंगे। चार जून को होने वाली मतगणना के बाद यह तय हो जाएगा कि कहां कौन सांसद होगा। दोनों ही दलों ने नौ सीटों पर नए चेहरों पर दांव खेला है।
प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों  होशंगाबाद, जबलपुर, सीधी, बालाघाट, सागर, दमोह, ग्वालियर और मुरैना पर किसी भी दल की जीत हार हो, मगर यह तय है कि इन सीटों पर नया चेहरा सांसद बनकर सामने आएगा। इन सभी लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी माहौल गरम है। यहां भी नए प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया था। भोपाल सीट से भाजपा ने आलोक शर्मा को उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस ने अरुण श्रीवास्तव को पहली बार चुनाव लड़वाया है। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने पिछले चुनाव में यहां से चुनाव जीता था। होशंगाबाद में भाजपा ने दर्शन सिंह चौधरी को उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस ने संजय शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। यहां पिछले चुनाव में भाजपा के उदय प्रताप सिंह चुनाव जीते थे। जबलपुर से भाजपा ने आशीष दुबे को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने दिनेश यादव को उम्मीदवार बनाया है। पिछले चुनाव में भाजपा के राकेश सिंह चुनाव जीते थे, जो अब प्रदेश सरकार में मंत्री हैं। सीधी में रीति पाठक सांसद थी, इस बार भाजपा ने यहां पर राजेश मिश्रा को मैदान में उतारा था, जबकि कांग्रेस ने कमलेश्वर पटेल पर दांव खेला है। बालाघाट में ढ़ाल सिंह बिसेन सांसद थे, यहां पर भाजपा ने भारती पारधी और कांग्रेस ने सम्राट सारस्वत को मैदान में उतारा है। ग्वालियर में भाजपा ने भारत सिंह को प्रत्याशी बनाया जबकि कांग्रेस ने प्रवीण पाठक को मैदान में उतारा है। यहां पर पहले विवेकनारायण शेजवलकर सांसद थे। वहीं मुरैना में नरेन्द्र सिंह तोमर सांसद रहे। यहां पर भाजपा ने शिवमंगल सिंह और कांग्रेस ने सत्यपाल सिंह सिकरवार को मैदान में उतारा है। दमोह में प्रहलाद पटेल सांसद थे। इस सीट पर भाजपा ने राहुल सिंह लोधी और कांग्रेस ने दरबार लोधी को टिकट दिया है। इसी तरह सागर में राजबहादुर सिंह चुनाव जीते थे। इस बार भाजपा ने लता वानखेड़े और कांग्रेस ने गुड्डू राजा बुंदेला पर दांव खेला है।
इन सभी लोकसभा सीटों पर नए चेहरे दोनों ही दलों ने दिए हैं। चार जून को मतगणना के बाद हार-जीत किसी भी दल के प्रत्याशी को मिले, मगर यह तय है कि प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों में से नौ सीटों पर नए चेहरे सांसद बनकर सामने आएंगे।

Leave A Reply

To Top