पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने किया अतिक्रमण, सोसाइटी ने दिया नोटिस

0
भोपाल। पूर्व नेता प्रतिपक्ष डा गोविंद सिंह पर राजधानी में उनके निवास पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है। यह आरोप जिस सोसाइटी में उनका निवास है, उस सोसाइटी ने लगाया है। सोसाइटी ने चेतावनी दी है कि अगर अतिक्रमण नहीं हटाया तो उसे हटा दिया जाएगा।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष डा गोविंद सिंह का राजधानी में रिवेएरा टाउन में मकान है। इस मकान पर अतिक्रमण किए जाने को लेकर रिवेएरा टाउन ओनर्स सोसाइटी ने उन पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है। साथ ही पूर्व नेता प्रतिपक्ष को नोटिस भी भेजा है। सोसाइटी द्वारा भेजे गए नोटिस में उल्लेख किया गया है कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने अपने बंगले के पीछे समिति की जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से लोहे की चादर, पाइप और जालियों से अवैध निर्माण कर शेड बना लिया है। यदि कब्जाधारी द्वारा स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो बलपूर्वक कब्जा हटाने की कार्रवाई की जाएगी। नोटिस समिति के संयुक्त सचिव के हस्ताक्षर से 26 मई को जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि जिस स्थान पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने अतिक्रमण किया है वह नर्सरी की जमीन है।
गौरतलब है कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष का राजधानी स्थित रिवेएरा टाउन में भवन क्रमांक 1, फेस टू में आवास है। इस आवास के पीछे खाली पड़ी जमीन पर सोसाइटी ने उन पर कब्जा करने की बात कही है।

Leave A Reply

To Top