भोपाल। नर्सिंग कॉलेज घोटाले मामले में बुधवार को सीबीआई ने चार आरोपियों रवि भदोरिया, राहुल राज, जुगल किशोर शर्मा और ओम गोस्वामी को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया। जहां सीबीआई ने आरोपियों की रिमांड की मांग की। कोर्ट ने पुलिस रिमांड की इजाजत देते हुए आरोपियों को 1 जून तक फिर से रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले सीबीआई को 13 आरोपियों की 10 दिन की रिमांड मिली थी। रिमांड की समय सीमा आज खत्म हो गई थी। जिसके बाद कोर्ट में आरोपियों को पेश किया गया।
सीबीआई ने कुल 23 लोगों को नर्सिंग रिश्वत मामले में आरोपी बनाया है, जिसमें 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार 13 आरोपियों में से 9 आरोपियों को मंगलवार देर शाम को कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था। वहीं आरोपी रवि भदौरिया को कोर्ट ने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत दी है। अंतिम संस्कार में शामिल करवा कर पुलिस फिर से रवि भदौरिया को लेकर भोपाल लौटेगी। अंतिम संस्कार के वक्त पूरे समय रवि भदोरिया के हाथ में हथकड़ी लगी रहेगी।
सीबीआई ने कुल 23 लोगों को नर्सिंग रिश्वत मामले में आरोपी बनाया है, जिसमें 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार 13 आरोपियों में से 9 आरोपियों को मंगलवार देर शाम को कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था। वहीं आरोपी रवि भदौरिया को कोर्ट ने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत दी है। अंतिम संस्कार में शामिल करवा कर पुलिस फिर से रवि भदौरिया को लेकर भोपाल लौटेगी। अंतिम संस्कार के वक्त पूरे समय रवि भदोरिया के हाथ में हथकड़ी लगी रहेगी।